सोनू सूद फिर मदद को आगे आए:जहरीली शराब से पिता और सदमे में मां की मौत हुई, अनाथ हुए 4 बच्चों को गोद लेंगे सोनू सूद।

फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कोरोना महामारी के बीच फंसे हुए लोगों को घर पहुंचाने में मदद की थी।
- तरनतारन के रहने वाले सुखदेव की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी, इसके दो घंटे बाद सदमे से उनकी पत्नी की मौत हो गई थी
- सुखदेव के अनाथ हुए चारों बच्चे अब फाजिल्का के ही माता छाया आश्रम में रहेंगे, सोनू सूद उठाएंगे उनका पूरा खर्च।
कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करके चर्चा में आए अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर मदद के लिए आगे आए हैं। सूद ने पंजाब में अनाथ हुए 4 मासूम बच्चों को सहारा दिया है। इन बच्चों के पिता की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई थी। फिर सदमे में मां की भी जान चली गई। अनाथ हुए बच्चों की जिंदगी संवारने के लिए सोनू सूद ने चारों बच्चों को गोद लिया है।
दरअसल, पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक पिछले 10 दिनों के दौरान तीन जिलों तरनतारन, अमृतसर और गुरदासपुर में 113 लोगों की जान जा चुकी है। इन्हीं में तरनतारन जिले के गांव मुरादपुर का सुखेदव सिंह भी शामिल था। बीते गुरुवार को रिक्शा चालक सुखदेव सिंह की मौत का पता चला तो सदमे में दो घंटे बाद पत्नी ज्योति की भी मौत हो गई थी। मां और पिता की मौत के बाद चारों बच्चे अनाथ हो गए।
