फेसबुक के स्वामित्व वाला वाट्सएप एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है, जिससे यूजर्स जल्द ही एक ही नंबर से चार मोबाइल फोन पर इस सोशल शेयरिंग प्लेटफार्म को चला सकेंगे।
यह प्लेटफार्म जिस नए फीचर पर काम कर रहा है, उससे यूजर्स अपनी चैट हिस्ट्री को कम से कम चार डिवाइस पर सिंक कर सकेंगे। फिलहाल वाट्सएप एक नंबर से सिर्फ एक ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है। कई डिवाइसों पर अभी इसका उपयोग संभव नहीं है। यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे हैं।
वाबेटाइंफो वेबसाइट के अनुसार, यह मैसेजिंग एप एक ही अकाउंट को कई डिवाइसों पर चलाए जाने की संभावना पर काम कर रहा है। एक समय में एक साथ चार डिवाइस पर एक ही अकाउंट को चलाए जाने को लेकर परीक्षण किया जा रहा है। यह प्लेटफार्म एंड्रायड के साथ ही आइओएस के लिए एक इंटरफेस बनाने पर भी काम कर रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया है, ‘जब यूजर किसी दूसरे मोबाइल फोन पर वाट्सएप का इस्तेमाल करना चाहता है तो इसके लिए चैट हिस्ट्री को कॉपी करने की जरूरत पड़ती है। इस स्थिति में हमेशा वाई-फाई कनेक्शन की जरूरत पड़ती है।