अलीनगर:-सात निश्चय योजना के अंर्तगत नल जल योजना में हो रहे गड़बड़ी अलीनगर प्रखंड के लहटा, तुमौल और सुहथ पंचायत में देखा जा सकता हैं| पाईप लाईन का कार्य पंचायत क्षेत्र में नदारद देखा जा सकता। जहाँ एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दरभंगा जिलाधिकारी महोदय के निर्देश है कि जिलाअंतर्गत सभी प्रखंड में नल जल का कार्य पुरा कर स्वच्छ और साफ पेय घर तक पहुँच जाऐ | लेकिन पंचायत क्षेत्र में कहीं भी नल जल का कार्य पूर्ण नहीं देखा जा सकता है | स्थानीय ग्रामीणों में नल जल कार्य से साफ नाराजगी देखा जा सकता है। सुहथ गाँव के वार्ड 5,6और 7 में अभी तक पाईप लाईन का कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। वहीं वार्ड 6 के आशा देवी ने बताया कि मेरे निजी जमीन पर पंचायत के मुखिया और वार्ड मेम्बर ने जलमीनार का निर्माण जबरदस्ती करवा दिया | लेकिन मेरे द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण और बहेड़ा थाना में लिखित आवेदन और सारे कागजात मेरे पास सुरक्षित रखा गया हैं |
इस कार्यों को लेकर मानवाधिकार संगठन के जिलाध्यक्ष वाल्मीकि यादव,आशा देवी,सत्यनारायण यादव, मुकेश मुखिया, असली यादव मालिक यादव, देवदास मुखिया व अन्य ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
Report- Hari Mohan chaudhary