कुशेश्वरस्थान थाना के बेर चौक स्थित नवटोलिया निवासी सुनील शाह के गोदाम से बुधवार को कालाबाजारी करने के लिए रखे गए 9 क्विंटल अरहर दाल एवं 9.75 क्विंटल उसना चावल के साथ भारी मात्रा में विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई है। इस मामले को लेकर mo प्रकाश की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें नथुनी सा के पुत्र सुनील शाह को नामजद किया गया है।मंगलवार की शाम गुप्त को सूचना के आधार पर वीडियो रत्नेश्वर कुमार एवं थानाध्यक्ष गौतम कुमार के संयुक्त नेतृत्व में उक्त गोदाम में छापेमारी की गई थी की गई थी पुलिस ने गोदाम का ताला तोड़कर जांच की तो उसमें 25 किलोग्राम वजन के 36 बोरा दाल एवं 39 बोरा उसना चावल बरामद किया गया।
