इस वक्त की सबसे बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है जहां एक डिलीवरी मरीज की बीते शुक्रवार को मौत हो गई थी। जिसके बाद स्थानीय लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखा गया मरीज के परिजन सहित तमाम लोगों शुक्रवार को जिले के बेता चौराहा को जाम कर दिया था … सड़क पर मरीज की शव रखकर लोगों ने सड़क को जाम कर दिया था।
मृतक के परिजन के मुताबिक वह अपने मरीज की डिलीवरी कराने के लिए बेनीपुर से कल दरभंगा के बेता चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जिसके बाद उसके मरीज को ऑपरेशन करके एक बच्चे को जन्म दिया गया…थोड़ी ही देर बाद बच्चे की हालत गंभीर हो गई जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चे को दूसरे अस्पताल में भर्ती करने का सलाह दिया.. बच्चे को भर्ती करवाया गया हवा की बच्चे की मृत्यु थोड़ी ही देर बाद हो गई और… चंद घंटों के बाद मरीज की भी मौत हो गई जिसकी डिलीवरी की गई थीं
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है परिजनों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी और उसके फर्जी क्लीनिक पर करवाई हो इसकी मांग की है।
