

केवटी प्रखंड के रयाम थाना क्षेत्र के फूलकाही गांव के बढ़ई टोला के रवि शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार शर्मा की गला रेतकर हत्या कर दी गई इतना ही नहीं हत्यारों ने उसकी दोनों आंखें भी फोड़ डाली । खून से लथपथ उसका शरीर गांव के सुजीत झा के जलावन घर से बरामद किया गया। मृतक की मां पूनम देवी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे को उसके दोस्तों की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही थी उसी के आधार पर पुलिस ने मृतक के कुछ दोस्तों को हिरासत में लिया है।