बिहार में तय समय पर विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव में चंद्रशेखर आजाद भी मैदान में उतरने वाले हैं. उनकी पार्टी आजाद समाज पार्टी बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां कर रही है. चंद्रशेखर आजाद ने आज अपनी बिहार टीम का एलान भी कर दिया है.
इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि मैं बिहार में जो डबल इंजन की सरकार है, जो झूठ पर टिकी हुई है. जिसने आज तक धर्म और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लोगों को गुमराह किया है. उनको सत्ता से बाहर करने के लिए आया हूं. मुझे पूरा भरोसा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं के बल उन्हें बाहर कर दूंगा. बिहार में उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर तैयारी कर रही है. भीम आर्मी के माध्यम से हमारी उपस्थिति बिहार में पहले से है. हमारी जमीन पूरी तैयार है. हमारा संगठन बिहार के हर ब्लॉक और तहसील लेवल पर मौजूद है.
आगे चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब नेता का बेटा नेता नहीं बनेगा, गरीब को भी नेता बनने का अधिकार है. लोकतंत्र की यही जिम्मेदारी है कि जो भी सक्षम व्यक्ति है, वो एमपी और एमएलए बन सकता है. मुझे उम्मीद है कि ऐसे युवा जो बिहार राजनीति में बिना आए देश की सेवा कर रहे हैं. और मुझे भरोसा है कि ऐसे युवा आजाद समाज पार्टी के नेतृत्व में एमएलए बनेंगे. मैं बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की राजनीति करता हूं. मेरी लड़ाई किसी जाति और धर्म से नहीं है. जो सबसे ज्यादा पीड़ित है, उनके लिए न्याज की लड़ाई लड़ना मेरा काम है. यही मेरी विचारधारा है.
