दिल्ली:एनसीआर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां यमुना एक्सप्रेस वे पर आज बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह बस कटिहार बिहार से दिल्ली जा रही थी। इसी दौरान आगरा से नोएडा की तरफ जा रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकिआठ लोग घायल हुए हैं। यात्रियों में ज्यादातर बिहार के रहने वाले थे।
बताया जा रहा है कि एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 106 के पास बस का डीजल समाप्त हो गया। जिसकी वजह से बस चालक ने एक्सप्रेस-वे के किनारे बस को खड़ा कर दिया। इसी दौरान आज सुबह करीब 7:00 बजे एक ट्रक ने पीछे से बस में टक्कर मार दी। ट्रक आगरा से नोएडा की तरफ जा रहा था। बस में टक्कर लगते ही बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर एक्सप्रेस वे का दल और पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा बस में सवार घायल लोगों को उसमें से निकाला गया।
इस घटना में बस में सवार यात्री सिसिया पंचायत थाना बराड़ी कटिहार बिहार निवासी मोहम्मद रमजानी पुत्र अंसारी, गोपाल पुत्र मंगल और मोहम्मद शमशेर पुत्र इदरीश की मौत हो गई। इसके अलावा कैंटर सवार लालगोपालगंज इलाहाबाद निवासी नरेंद्र मिश्रा पुत्र तारा सिंह की भी मृत्यु हो गई।
