सुशांत केस: डॉक्टरों का आरोप, मुंबई पुलिस ने जल्दबाजी में पोस्टमॉर्टम करने को कहा था
सुशांत सिंह राजपूत मामले में हर दिन चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से केस का जिम्मा मिलने के बाद सीबीआई सच को सामने लाने के प्रयास में जुटी है। सुशांत केस का सच सामने लाने के लिए सीबीआई दिवंगत एक्टर के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से लेकर पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच कर रही है। इतना ही नहीं, सीबीआई के अधिकारियों ने उन डॉक्टरों के पैनल से भी पूछताछ की जिन्होंने सुशांत का पोस्टमॉर्टम किया था।
डॉक्टरों का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने उन्हें देर रात जल्दी में पोस्टमॉर्टम करने के लिए कहा था। टाइम्स नाउ के मुताबिक, डॉक्टर पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब देने में नाकाम रहे हैं। पांच सदस्यीय डॉक्टर के पैनल ने सुशांत सिंह राजपूत का पोस्टमार्टम किया था। अटॉप्सी रिपोर्ट पर सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट में सुशांत की मौत के समय का कोई जिक्र नहीं किया गया है।
