मुज़फ़्फ़रपुर :- सोमवार को कृष्ण जुबली लॉ कॉलेज गन्नीपुर में Sent Up List और Special Class के नाम पर महाविद्याल के द्वारा छात्रों से आर्थिक शोषण के खिलाफ लॉ कॉलेज के छात्रों के द्वारा महाविद्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया गया वहीं छात्रों का कहना है कि जब कोरोनाकाल के दौरान कक्षा का संचालन ही पूर्ण रूप से स्थगित था तो ऐसे में छात्र अपनी उपस्थिति कैसे दर्जे करते एक तरफ जहां लोगों की के कोरोना महामारी में आर्थिक स्थिति खराब है तो वहीं दूसरी ओर प्रबंधक जबरदस्ती छात्रों से स्पेशल क्लास के नाम पर माल उगाही का कार्य कर रही हैं। आपको ज्ञात होगा कि इस समस्या को दाऊद इब्राहिम (विधि का छात्र) के द्वारा कुलाधिपति महोदय, मानवसंसाधन विभाग के साथ साथ विश्वविद्यालय को भी मेल के माध्यम से शिकायत दर्जे करा चुके हैं छात्रों की मांग है कि इस मामले में विश्वविद्यालय संज्ञान में ले और इस आर्थिक दोहन से छात्रों निजाद दिलाए। यदि इस मुद्दे पर संज्ञान नहीं लिए जाता है तो छात्र सड़कों पर उतर कर चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे। वही कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि इसको लेकर एक कमेटी गठित की गई है जल्द वह इस पर निर्णय लेगी।