जिलाअध्यक्ष अधिवक्ता रमेश प्रसाद के नेतृत्व में संगठन का विस्तार किया गया , इसके तहत अरविन्द नायक जी एवं शिलानाथ प्रसाद जी को #महामंत्री बनाया गया है ,वहीं राकेश स्वर्णकार जी जिला मंत्री , रमण महतो जी जिला मंत्री मंत्री ,सुधीर नायक जी जिला सह कोषाध्यक्ष ,वहीं सुजीत शर्मा को जिला आईटी सेल प्रभारी बनने पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा परिवार ने हर्ष व्यक्त किया है ।
वहीं नवनिर्वाचित सदस्यों को भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा परिवार राजनीतिक उज्वल भविष्य की कामना करता है । और चुनाव में पार्टी आप सभी पदाधिकारी के नेतृत्व में 10विधानसभा में भारी बहुमत से विजय होगी । वही इस मौके पर जिला मंत्री का दायित्व पाने के बाद राकेश साह स्वर्णकार ने कहा की संगठन ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उस दायित्वों का पालन में पूरी निष्ठा, श्रद्धा के साथ संगठन का कार्य करूंगा और आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला दरभंगा 10 विधानसभाओं में अपनी जीत सुनिश्चित करने की सफल प्रयास करेगी।
मौके पर उपस्थित जवाहर कुमार पूवॆ॔, जय किशून राउत जी ,बब्लू पंजीयार जी , विकाश कुमार महतो जी की उपस्थिति रही ।।