तारडीह दरभंगा । रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह सुना।इस दौरान नदियामी हरिजन टोल में भाजपा नेता लालकांत झा ने सेवानिवृत्त शिक्षक योगी साफी एव छरीदार मेजन बिंदू कामती को पाग माला से सम्मानित कर युवाओं संग मन की बात सुनी।मन की बात सुनने वालों में बैका में नसीम आजम सिद्दीकी नदियामी मे रोशन झा ककोढा में अखिलेश सिंह कैथवार में पुरुषोत्तम झा ठेगहा में हरि पासवान बथिया मे शंकर यादव के साथ अन्य जगहो पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे सुना।
Report-Amit kumar