बिरौल – आगामी 7 सितंबर को होने वाले सीएम की वर्चुअल रैली की सफलता हेतू युवा जदयू जिला कार्यकारिणी की बैठक प्रखंड के न्योरी गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में युवा जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह ने कहा कि मुख्यमंंत्री नीतीश कुमार की वर्चुअल रैली ऐतिहासिक होगी। इसको लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह है । जिले से 10 हजार युवा इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि इसको लेकर युवा जदयू के सभी प्रखंड अध्यक्षों एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों को अपने अपने पंचायत में एल ई डी टीवी लगाने को कहा गया है । ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम से जुड़ सकें। प्रदेश संगठन सचिव माधव झा ने कहा कि “युवाओं ने ठाना है, 2020 मे नीतीश कुमार को फिर से बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है” एवं उन्होंने युवाओं से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने की अपील की। उन्होंने वर्चुअल सम्मेलन में युवाओं की भागीदारी पर बल दिया । अ प्र के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्याउर रहमान तारा ने कहा कि सीएम हर समुदाय के लोगों का विकास किया है उन्होंने बताया कि 2020 में जनता फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंंत्री बनाने का काम करेगी । कार्यक्रम का संचालन युवा जदयू के कोषाध्यक्ष गौरव कुमार राय ने किया। बैठक में युवा जदयू दरभंगा के जिला उपाध्यक्ष सह जिला मीडिया प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के वर्चुअल रैली में अधिक से अधिक लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से जोड़ने का काम करे एवं अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करें l बैठक को जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष धीरेन्द्र चौधरी, बिकास यादव, पिंटू कुमार, राजकुमार सिंह, राधा देवी, हरेराम पासवान, कैलाश कुमार, अमरनाथ कुशवाहा, इंद्रमोहन साफी, सलामतुल्लाह जफर, राजू चौधरी, बदर आजम हाशमी, सुनील कुमार, नीतीश झा धीरज, प्रखण्ड अध्यक्ष किशोर कुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, मो नसीम, सहित दर्जनों ने संबोधित किया। इस दौरान चंदन कुमार ने नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जदयू की सदस्यता ग्रहण की ।
