ये कोई पोखर या नाला नही ये खराजपुर पंचायत(लहेरियासराय, दरभंगा )के वार्ड नंबर 11 पुरवारी टोल की सड़क है जो गांव के मुख्य सड़क से जुड़ती है और लगभग इस वार्ड की जनसंख्या 150 है ओर ये समस्या विगत 4 वर्षों से इस वार्ड के लोग झेल रहे है हर साल यहाँ जलजमाव उत्पन्न होती है प्रत्येक साल गांव के नेता जी सबको ये सूचना दी जाती है और हर बार यही आस्वासन मिलती है कि ये सड़क और नाला इस बार बन जाएगा लेकिन विगत 4 वर्षों से कुछ भी नही हो पाता है अतः में कुछ नेताजीको कहना चाहूंगा कि चुनाव नजदीक है फिर से इसे चुनावी मुद्दा बनाके वोट मांगने नही आइयेगा इस वार्ड की जनता सब कुछ समझ चुके है।
अगर आपसे नही होता एक रोड ओर नाला बनाया हुआ तो खुल के बोलिये मोहल्लावासियों से झूठ मत बोलिये
ज्यादा कुछ नही बोलना चाहूंगा मैं , बस सभी नेताजी से इतना ही कहूंगा कि चुनाव नजदीक है इस बात का ध्यान रखिये क्योंकि इस बार पूरे वार्ड के लोग चुनाव का बहिष्कार करेंगे।