
दरभंगा : लहेरियासराय शहर के सबसे व्यस्त जगहो मे से एक हैं । कल दिन में लहेरियासराय के स्टेट बैंक शाखा के नजदीक करीब छः संधिग्ध लोगों को देखा गया जो बहुत देर से कि सी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे लेकिन प्रशासन की मुश्तैदी और बार बार मुख्य सड़कों पर राउंड लगाने के कारण अपराधी किसी भी घटना को अंजाम नही दे सके और खदेड़ कर पकड़े गए । अपराधियों ने जब प्रशासन की चौकसी देखी और अगल बगल के पुछताछ किए जाने पर कन्नी काटकर वहां से फरार होने लगे जो लोहिया चौक के पास दो अपराधी पुलिस प्रशासन के द्वारा पकडे गए और बाकी के सभी फरार हो गए । पकडे गए अपराधीयों को लहेरियासराय थाना लाया गया और उनसे गहण पुछताछ कि जा रही हैं । पकड़े गए अपराधी बेगूसराय के बरौनी थाना क्षेत्र के बताए जा रहे है।
अपराधियों के निशानदेही पर छापेमारी की तैयारी की जा रही हैं और बैंक के व उसके आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेजों कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई हैं । दरभंगा प्रशासन इसके अन्तिम जड़ तक पहुंचना चाह रही हैं और उस ओर अपना कदम बढा भी दिया है ।