DARBHANGA : बिहार में पुलिस पर एक बार फिर से गंभीर आरो’प लगे हैं. मामला दरभंगा से जुड़ा है, जहां विभाग में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी ने अपने ही विभाग के अधिकारी और दरभंगा के IG दफ्तर में तैनात एक पुलिस अधिकारी शुभकरण ओझा पर गंभी’र आ’रोप लगाए हैं. पीड़िता ने ओझा पर आ’रोप लगाते हुए आईजी अजिताभ कुमार को लिखित शि’कायत भी दी है. महिला ने अपने लिखित शि’कायत में कहा है कि उनके दफ्तर में तैनात पुलिस अधिकारी शुभकरण ओझा ने उनके ब’दन और प्राइ’वेट पार्ट को ग’लत नियत से छू’ने जैसी हर’कत की है.
महिला पुलिसकर्मी का आ’रोप है कि वो सरकारी का’मकाज निपटारे के लिए IG दफ्तर जाया करती थीं, तभी दोनों में जान-पहचान हुई. एक नि’जी काम कराने के बदले शुभकरण ओझा उनके करी’ब आये. इस दौरान आरो’पी फोन पर अश्ली’ल बातें और अश्ली’ल मै’सेज करने लगा. अपने बड़े अधिकारी की बात समझ महिला पुलिसकर्मी बहुत कुछ बर्दा’श्त करती रही, लेकिन जब शुभकरण ने शारी’रिक सम्ब’न्ध बनाने पर जो’र दिया तब उन्होंने इसकी लिखित शि’कायत सीधे दरभंगा के IG से की. पी’ड़िता ने शिका’यत के साथ ही अश्ली’ल मै’सेज और अश्ली’ल बातों का ऑडियो भी सबू’त के तौर पर दिया है.
इधर पूरे मामले पर दरभंगा के एसएसपी बाबू राम ने कहा कि दो शि’कायतें उन्हें महिला सिपाही की तरफ से मिली हैं, जिसमें एक सिपाही के पर पैसे के ले’नदे’न करने और ध’मकी देने का आरो’प लगाया गया है. दूसरे में एक पुलिस अधिकारी पर अश्ली’ल हर’कत करने और अश्ली’ल बातें करने का आ’रोप लगाया गया है. दोनों मामलों की जां’च शूरू कर दी गयी है. पी’ड़िता की सुर’क्षा की जि’म्मेवारी दरभंगा के डीएसपी को दी गई है. फिलहाल पूरे मामले की जां’च आतंरिक परिवार समिति से करायी जा रही है, ताकि महिला किसी द’बाब के बिना अपनी पूरी बात रख सके.