BEGUSARAI : बेगूसराय में पोखर से एक प्राइवेट शिक्षक का शव पुलिस ने बरामद किया है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी बगीचे स्थित पोखर की है। बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव निवासी अविनाश कुमार प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम करते थे।
वे गुरुवार की रात अपने घर नहीं लौटे और शुक्रवार को अविनाश का शव पोखर से मिला है। परिजनों ने उनकी हत्या कर शव को पोखर में फेंकने की बात कही है। हालांकि परिजन किसी से विवाद या दुश्मनी की बात से इनकार कर रहे हैं। घटना की सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर अविनाश की हत्या किसने और क्यों की है। हत्या की सूचना मिलते ही आसपास के सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। 2 साल पूर्व भी इस पोखर से एक व्यक्ति का शव मिला था। बताया जाता है कि यह सुनसान इलाका है और यहां काफी बड़ा बगीचा है और इस बगीचे के बीच यह पोखर है, जहां बदमाशों ने अविनाश की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है।