मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली सफलता, मोबाइल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश
मुजफ्फरपुर :पुलिस ने आज मोबाइल छिनतई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है वह छह अपराधियों को हथियार के साथ धर दबोचा है।दरअसल आए दिन हो रही चिंता की घटनाओं को लेकर सिटी एसपी व डीएसपी नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी जिसमें ट्रेनी डीएसपी भी शामिल थे।।
पुलिस ने बीते 3 सितंबर को बैरिया बस स्टैंड के पास से मोबाइल चिंता की घटना करने वाले अंतर जिला गिरोह के दो व्यक्ति को छीनने गए मोबाइल, लोडेड आर्म्स, मोटरसाइकिल व सिम कार्ड के साथ रंगे हाथों धर दबोचा।।
अपराधियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर बैरिया गोलंबर के पास से ही चार अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस ने सभी के पास है दो देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, तीन मोटरसाइकिल, 25 मोबाइल व 34 सिम कार्ड बरामद किया है सभी पकड़े गए अपराधी अंतर जिला गिरोह के हैं।
Report-Abhishek kumar