तारडीह: संस सकतपुर थाना क्षेत्र के मोतनाजय गांव निवासी महेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री अखिलेशिया कुमारी की मौत सांप काटने से हो गई।घटना के संबंध में महेश यादव ने बताया कि उनकी पुत्री घर में सोई हुई थी।उसे कुछ काटने का आभास हुआ।उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी।आनन-फानन में उसे अलीनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।डीएमसीएच ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।इधर शव आने के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। पांच भाई बहनों में यह तीसरे स्थान पर थी अखिलेशया कुमारी पिछले वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दी थी जिसमें द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी।
Report-Amit kumar