तारडीह दरभंगा । सकतपुर थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी के नेतृत्व में सोमवार को थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने असामाजिक तत्वों मे भय पैदा करने के साथ आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बनाए रखने को लेकर बाहर से आये पुलिस बल के साथ ठेंगहा, कुर्सो-मछैता, नदियामी, ककोढा, उजान मे फ्लैग मार्च निकाला गया।थाना अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि फ्लैग मार्च से जनता में एक मैसेज देना है कि चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन सजग है।चुनाव में उपद्रव करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।इसके लिए पुलिस प्रशासन तत्पर पर है।
