तारडीह दरभंगा। कुर्सो-मछैता पंचायत सरकार भवन परिसर मे हेल्पेज इंडिया एवं थ्रीआइ की ओर से बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य संबंधित शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बेबीनार के माध्यम से मोबाइल हेल्थ यूनिट का उद्घाटन कर किया गया।हेल्पेज इंडिया के ज्योतिष कुमार ने बताया की बेबिनार के माध्यम से हेल्पेज इंडिया के सीइओ रोहित प्रसाद क्षेत्रीय राज्यप्रमुख गिरीश चन्द्र मिश्रा थ्रीआई के सीइओ लाइव आकर बुजुर्गो एवं निस्सहाय लोगो के लिए चलाये जा रहे योजनाओ के बारे मे विस्तृत रूप से जानकारी दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मोबाइल हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया गया है जो पंचायतों में सभी कोटि के निस्सहाय बुजुर्गों का हर पन्द्रह दिनों पर स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ निशुल्क दवा भी वितरण करेगी।डाक्टर की टीमने कहा ठंडके मौसम मे बुजुर्गो को काफी ऐतिहातसे रहना पड़ता है।खानपानके साथ समय से मेडिकल सुविधा भी उपलब्धहोनी चाहिए जिसके लिए मोबाइल हेल्थ यूनिट समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जांच करेगी और निशुल्क दवा वितरण भी किया जायेगा।इस दौरान उप मुखिया उर्मिला देवी के साथ हेल्पेज इंडिया के शिव नारायण पासवान, सुशील यादव, विजेंद्र यादव के साथ सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित हुए।मोबाइल हेल्थ यूनिट की गाड़ी को बुजुर्ग कमलाकांत झा एवं रामचंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया।
